सरकार की स्कूली बच्चों के माता पिता को राहत की सौगात

सरकार की स्कूली बच्चों के माता पिता को राहत की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खुले सभी बोर्डो के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी बच्चों की स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस साल भी फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लेते हुए इस बाबत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत सभी स्कूलों में सत्र 2019-20 वाला शुल्क ही लागू रहेगा।

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में कोरोना वायरस की महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान बच्चों की स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसी प्रकार इस साल भी विभाग की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए वर्ष 2022 -23 के सत्र में भी स्कूली फीस में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार की ओर से लिया गया फीस बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। ऐसे में लगातार यह तीसरा साल है, जब उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर खुले प्राइवेट स्कूल बच्चों की फीस में मनमानी बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top