टीईटी परीक्षार्थियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला-बसों में मुफ्त जा सकते हैं घर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर तीन शहरों में लीक होने के बाद रद्द की गई परीक्षा के संबंध में सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। परीक्षा रद्द किए जाने से निराश हुए छात्र छात्राएं अब केवल एडमिट कार्ड को दिखाकर रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करते हुए अपने घरों को जा सकते हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में लीक हो जाने की वजह से सरकार की ओर से परीक्षा को रद्द कर दिए जाने का एलान कर दिया गया था। परीक्षा को बीच में ही रद्द कर दिए जाने से छात्र-छात्राओं में भारी निराशा फैल गई थी। अनेक परीक्षार्थी ऐसे भी रहे जो काफी लंबी दूरी तय कर भारी खर्च के सहारे परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। छात्र छात्राओं को परीक्षा रद्द कर दिए जाने के बाद लगने वाली आर्थिक चपत से बचाने के लिए सरकार की ओर से तुरंत ही एक और बड़ा फैसला लिया गया है।
सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि परीक्षा को रद्द कर दिए जाने के बाद विभिन्न शहरों में बने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्र छात्राएं अब अपना प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करते हुए अपने घरों को जा सकते हैं। सरकार की ओर से रद्द की गई परीक्षा को अब एक माह बाद दोबारा से कराने का फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि दोबारा आयोजित परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।