सरकार का बड़ा ऐलान- राशन की दुकानों पर अब मिलेगा यह भी सामान

सरकार का बड़ा ऐलान- राशन की दुकानों पर अब मिलेगा यह भी सामान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सूबे में राशन की दुकानों से अब 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। छोटू ब्रांड के नाम से उपलब्ध कराए जाने वाले 5 किलो के यह सिलेंडर राशन की दुकानों से उपभोक्ताओं को सीधे बिक्री किए जाएंगे।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राशन की दुकानों से अब 5 किलोग्राम के छोटे एफटीएल यानी फ्री ट्रेंड एलपीजी सिलेंडर भी उपभोक्ताओं को बिक्री किये जाने का निर्णय लिया है। छोटू ब्रांड के नाम से राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराए जाने वाले यह सिलेंडर सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री किए जाएंगे। राशन की दुकानों पर उपभोक्ता इन सिलेंडर को रिफिल भी करा सकेंगे। इसके लिए एलपीजी वितरक राशन विक्रेताओं से अनुबंध करते हुए उन्हें पॉइंट ऑफ सेल के रूप में नियुक्त करेंगे।

राशन दुकानदार पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से उपभोक्ताओं को अनुमन्य खुदरा मूल्य पर सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम करेंगे। राशन दुकानदारों को तेल कंपनियों की ओर से निर्धारित मार्जिन मनी लाभांश के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top