लापरवाही पर शासन का एक्शन- बिजली विभाग का अधीक्षण अभियंता निलंबित
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नमामि गंगे योजना के काम में लापरवाही पर शासन ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता(एसई) को सोमवार को निलंबित कर दिया है।
चित्रकूटधाम मंडल के मुख्य अभियंता बीके ओझा ने बताया कि काम में लापरवाही के चलते एसई ब्रजमोहन को निलंबित कर उन्हें मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए अधीक्षण अभियंता अशोक कैम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
विभाग के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने फोन पर बताया कि अधीक्षण अभियंता बृजमोहन द्वारा नमामि गंगे परियोजना में लापरवाही बरती गई थी और उनके द्वारा काम में रुचि नहीं ली जा रही थी जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अधीक्षण अभियंता द्वारा फर्जी टेंडरिंग कराए जाने पर शासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चर्चा है। इधर एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ने बताया कि संयोजन आदि का काम बिजली विभाग द्वारा किया जाना है। जिसकी निगरानी अधिशासी अभियंता यांत्रिकी चित्रकूट द्वारा की जाती है। उन्हें अधीक्षण अभियंता के निलंबन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
वार्ता