नाहिद पर FIR कर आवाज़ दबाना चाहती है सरकार- हसन

नाहिद पर FIR कर आवाज़ दबाना चाहती है सरकार- हसन

मुजफ्फरनगर। कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। विगत रात्रि मोहल्ला सुभाषनगर में युवा सपा नेता रिजवान अली के यंहा आयोजित मीटिंग में वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार में थानों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। थानों पर पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ भेदभाव व दुर्व्यवहार आम बात हो गयी है,घायल पीड़ितों, फरियादियो को ही जेल भेजकर अत्याचार की हदें पार की जा रही है।


सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि कैराना विधायक नाहिद हसन जुल्म अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में हमेशा पीड़ितों की आवाज़ उठाने के लिए लोकप्रिय है। कैराना कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार के चलते चुटैल पीड़ितों को ही जेल भेजकर पीड़ितों पर अत्याचार किया। इस हरकत का विरोध जनप्रतिनिधि होने के कारण सपा विधायक नाहिद हसन के द्वारा किया जाना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है, लेकिन पुलिस प्रशासन निरंकुश होकर जनप्रतिनिधियो व नेताओ पर ही मुकदमे दर्ज कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश में कामयाब नही होगा। साजिद हसन ने कहा कि इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा।


सपा नेता डॉ इसरार अल्वी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता भी अपने निडर संघर्षकारी विधायक नाहिद हसन के साथ है। विधायक नाहिद हसन के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता भी नाहिद हसन के एक इशारे पर कैराना कूच कर अत्याचार के विरुद्ध सपा विधायक नाहिद हसन की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे।


मीटिंग में मुख्य रूप से कारी शाहनवाज,सरफराज एडवोकेट,शकील कस्सार,आस मोहम्मद,ताजीम मलिक,हकीम अय्यूब,हाफिज अब्दुल वाहिद, अमजद अली,मौ फैजान,इमरान अल्वी,अमन रंगरेज,सलमान अली,अब्दुल रहमान,मौ नईम, जीशान अली,काजी आरिफ,फरीद अहमद,मोहसिन मलिक,शाहनवाज अली,शादाब मलिक ,अनस अहमद सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top