किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहती है सरकार- बालियान
मुजफ्फरनगर। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कूकडा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को लेकर पूरी गंभीर है। बिचैलियों की व्यवस्था खत्म कर सम्मान निधि की राशि सीधें किसानों के खातों में स्थानांतरित की जा रही है। नये कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुना होगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को किसानों से किये गये सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरनगर के कूकडा गांव में जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने किसानों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को दिए जा रहे उपहार भेंट किए।
केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री किसानों से संवाद कर रहे हैं, और किसानों को ट्रैक्टर देने के साथ-साथ उन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि सीधे किसानों के खाते में जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि किसानों के साथ सरकार की कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
उन्होंने कहा कि सर्दी बहुत अधिक पड़ रही है और ऐसे में किसान दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा चाहती है कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान हो, जल्दी ही कोई ना कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है। आयोजन मेें भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अचिंत मित्तल, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, रविकांत, के.के.शर्मा, कोमल,विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा ग्राम प्रधान भिक्की, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल समेत किसान शामिल रहे।