निजी अस्पतालों में कोरोना के फ्री इलाज के आंकड़े दे सरकार: अखिलेश

निजी अस्पतालों में कोरोना के फ्री इलाज के आंकड़े दे सरकार: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया "उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे।"

सपा अध्यक्ष ने सरकार से ब्लैक फंगस के भी मुफ्त इलाज कराने की घोषणा करने की मांग की। उन्होने लिखा "साथ ही सरकार 'ब्लैक फंगस' के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे।"

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने विश्व साइकिल दिवस की बधाई देते हुए कहा "साइकिल चलती जाएगी, आगे-आगे बढ़ती जाएगी। 'विश्व साइकिल दिवस' पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं... साइकिल चलाएं... सेहत बनाएं... पर्यावरण बचाएं।"

गौरतलब है कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल है और पूर्व मुख्यमंत्री समय समय पर साइकिल की खूबियां गिनाते रहते हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top