सभी जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे: CM

सभी जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे: CM

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जरूरत मंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह अपनी भागीदारी सुनिश्ति करें।

मुख्यमंत्री आज यहां जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के वनटांगिया गांव में आयोजित दीपावली उत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन मानस के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ और उसकी जानकारी देने का दायित्व न/न केवल सरकारी विभाग का है बल्कि जनता का भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग, मत और मजहब को बिना भेद भाव के उन तक इसका लाभ पहुंचाये जाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय है कि हर एक व्यक्ति संचित हो और कोई भी व्यक्ति वंचित न/ न रहे।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व एवं त्योहार में समाज के जब सभी तबके जुड़ते है तो उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। उन्हेंने कहा कि जिले के चयनित पांच वनटांगिया बस्ती को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित इन वनटांगियां गांव में प्रदेश सरकार द्वारा पक्का मकान, शौचालय, पेंशन, मालिकाना हक, हैण्डपम्प, सड़क,बिजली आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि वनटांगिया के इस वर्ग के लोगों को आजादी के बाद भी सरकारों की योजनायें इन तक नहीं पहुंच सकी जिससे इस क्षेत्र के लोग उपेक्षित रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 वर्षों से वह सांसद के रूप में कार्य कर रहे थे तभी से यहां के लोगों की बदहाली दूर करने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में जब न्ययालय द्वारा इस जंगल के क्षेत्र को जब राजस्व ग्राम की मान्यता मिली तब से यहां आवास,शुद्ध पेय जल,आवास, स्वास्थ्य, विद्यालय, बिजली, सडक और शौचालय जैसी जनसुविधायें की शुरूआत हुयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 में जब मुझे मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा तब से अब तक इस क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत तिकोनिया नम्बर में वनटांगिया ग्राम के विकास के लिए लगभग 66 लाख की कुल 09 परियोजनाओं जिसमें 04 परियोजना का शिलान्यास तथा 05 परियोजाओं का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, पुष्टाहार योजना तहत 10 लाभार्थियों को ड्राई राशन किट एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालय के 10 छात्रों को स्वेटर, ड्रेस का वितरण किया तथा वहां पर लगाये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी/स्टालों का अवलोकन किया तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया ओर गांव में भ्रमण कर लोगों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के चेहरे पर खुशहाली लाना तथा शासकीय योजनाओं से लाभ पहुंचाना ही सबसे अच्छी दीवाली है। योजनाओं का लाभ जरूरत मंदों तक पहुंच सके इस दिशा में शासन प्रशासन तो निरन्तर कार्य कर रहा है लेकिन आम जन को भी शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। समाज में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित होने से वंचित न/न हो इस दिशा में बिना भेदभाव केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास के भाव से सरकार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 02 अक्टूबर 2014 से प्रारम्भ हुआ है, प्रदेश के अन्दर दो करोड़ 61 लाख गरीब परिवारों को शौचालय देने का कार्य एक मिशन मोड के तहत किया गया है और इसी का परिणाम है कि इंसेफलाइटिस बीमारी पर नियंत्रण पाया गया है। उन्होंने कहा कि जहां 1977 से प्रतिवर्ष 500 से 1500 तक बच्चे इंसेफलाइटिस से मृत्यु/विकलांग होते थे, प्रदेश में सरकार बनने के बाद इंसेफलाइटिस की समस्या के निदान के लिए लगातार कार्य किया गया जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष मात्र 21 मृत्यु हुई और मृत्यु को शून्य करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर एक को जीने का अधिकार है।

योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी तथा सैनिकों के नाम दीपावली पर एक दीप जरूर जलायें। दीप मिट्टी का बना होना चाहिए, सात्विक भाव के साथ संकल्प लेकर जब हम आगे बढ़ते है तो परिणाम बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है, जब एक व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो परिवार, सामज, प्रदेश और देश आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने वन्य गांव से जुड़े लोगों से कहा कि वे भी कोई विशिष्ट चीज तैयार करें, स्थानीय उत्पाद को प्रमुखता के साथ खरीदा जाये।

उन्होंने अयोध्या में कल शाम हुए दीपोत्सव की चर्चा करते हुए कहा कि 5.51 लाख दीपों को प्रज्वलित करके जिस तरह से एतिहासिक और सयांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है वह रामनगरी अयोध्या में एक प्रतिमान स्थापित हुआ है। उन्होंने आज जंगल के वनटांगिया गांव में उपस्थित होकर फुलझडिया जलाकर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया।




Next Story
epmty
epmty
Top