चीनी मिलों में विद्युत फाल्ट से बचाव के संबंध में शासन गम्भीर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में गत वर्षों से विद्युत सम्बन्धी ब्रेकडाउन एवं उसके कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति शासन गम्भीर है तथा इस संबंध में अपर मुख्य सचिव , चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर प्रदेश में संचालित सहकारी एवं निगम चीनी मिलों में मेन पैनल बोर्ड एवं डी.बी. पर उचित अर्थिंग न होने , आस - पास नमी होने , पेस्ट कंट्रोल की व्यवस्था न होने तथा केबिल की ज्वाइनटिंग ठीक न होने के कारण होने वाले फाल्ट से बचाव एवं विद्युत सम्बन्धी संरक्षात्मक उपाय करने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किये गये।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव , संजय आर .भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि मिलों में अर्थिग ठीक न होने के कारण विद्युत उपकरण फुकते है तथा दुर्घटनाएं होने की सम्भावनाएं बनी रहती है जिससे मानवीय जीवन की भी क्षति सम्भावित रहती है इस संबंध में अर्थ पिट को लोकेट कर उसका रजिस्टेन्स 0-5 ओम से 5 ओम के मध्य रखने तथा मोटर , पैनल एवं डी.बी. पर 153043 के अनुसार अर्थिंग सिस्टम स्थापित करने हेतु निर्देश जारी किये गये है । IS3043 के अनुसार कैमिकल इलेक्ट्रोड अर्थिग का उपयोग किया जाना ज्यादा लाभप्रद है ।मोटर , डी.बी. , पैनल में टर्मिनल कनेक्शन को पूर्ण टाईट रखने तथा मिल क्लीनिंग अथवा मिल बंदी के समय सभी महत्वपूर्ण मोटरों जैसे लेवलर , चौपर , फाइब्राइजर आदि के कनेक्शन को चेक करने के निर्देश दिये गये है जिससे स्पार्किंग एवं शार्ट सर्किट से बचा जा सके । मेन पैनल के सभी कम्पार्टमेंट तथा टॉप बंद करने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे चूहे . सांप , छिपकली या खोई एवं राख उनके अंदर जमा होकर शार्ट सर्किट न कर सकें । सभी मोटरों पर एअर ब्लोअर से जमे हुए राख को समय - समय पर साफ करने हेतु निर्देश दिये गये । मेन पेनल एवं डी.बी. में लगी दीवारों को सूखा रखने के लिए स्टीम / पानी की लाइनों को लीक प्रूफ बनाने तथा समय - समय पर पेनल बोर्ड एवं डी.बी. की नमी को हॉट एअर ब्लोवर से सूखाने हेतु मिलों को निर्देशित किया गया है ।
भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि सभी मोटरों का तापमान इलेक्ट्रीशियन द्वारा प्रत्येक शिफ्ट में रजिस्टर में नोट करने तथा मेन पेनल में तीनों फेज में लोड बराबर करने एवं प्रत्येक शिफ्ट में अल्टरनेटर में डी.जी. सेट व सभी बड़ी मोटरों की सतह पर पड़ी बगास की सफाई करने हेतु मिलों को कहा गया है । सभी केबल ट्रेंच को मानकों के अनुसार ही रेता / बालू में ढकने , अप्रयुक्त केबल को ट्रेंच से हटाने से ओपन केबल ट्रेंच को हमेशा साफ रखने तथा सभी मोटरों पर फेन कवर लगाने और स्टैन्डवाई मोटर / पम्प को भी नियमित उपयोग करने के निर्देश दिये गये है । पेनल स्टार्टअप में विद्युत उपकरण सुरक्षा यंत्र यथा , रिले , एम.सी.सी.बी. , फ्यूज आदि को मानकों के अनुसार ही प्रयोग करने तथा पैनल , स्टार्टर में इन्सुलेशन हेतु Insulating and protective coating antisieze spray का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए भूसरेड्डी ने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुपालन से चीनी मिलों में टूट - फूट में कमी आयेगी तथा मिलों के क्षमता उपयोग में वृद्धि होगी जिससे गन्ने की अधिक पेराई सम्भव हो सके और विद्युत दुर्घटना के कारण होने वाली मानवीय जीवन की क्षति से भी बचाव होगा ।