आंकड़ों की बाजीगरी से नहीं सतही स्तर पर काम करें सरकार-प्रियंका

आंकड़ों की बाजीगरी से नहीं सतही स्तर पर काम करें सरकार-प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कहा है कि वह आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए सच्चाई को छुपाने की बजाय कई स्तर पर काम करते हुए पीड़ित लोगों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं।



शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए प्रदेश की योगी सरकार से आह्वान किया है कि यह समय आक्रामक होने का नहीं बल्कि संवेदनशील होने का वक्त है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पतालों में बैड ना मिलने, कोविड-19 सेंटरों पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं मिलने, जांच कराने के बाद रिपोर्ट देर से आने, तथा ऑक्सीजन की कमी होने जैसी खबरें मिलना कोरोना संक्रमण के हालातों में बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश और राज्य में आया कोरोना वातावरण से विदाई लेते हुए हमारे बीच से गया नहीं था। बल्कि उसकी रफ्तार थोड़ी कम हो गई थी। जिसके चलते सरकार को आगामी स्थिति से निपटने के लिए दूरगामी उपाय करते हुए समुचित व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी। अब देशभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। जिसके चलते लोगों को कोरोना संक्रमण ने चारों तरफ से पूरी तरह के घेर रखा है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आंकड़ों की बाजीगिरी दिखाते हुए सच्चाई को छुपाने के बजाय सतही स्तर पर काम करते हुए कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पतालों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जिससे कि राज्य कोरोना संक्रमण की चपेंट में आकर मरने वालों की संख्या में कमी हो सके।













Next Story
epmty
epmty
Top