फर्जी जांच की बदौलत सरकार को मिली WHO से तारीफ: लल्लू

फर्जी जांच की बदौलत सरकार को मिली WHO से तारीफ: लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में फर्जी जांच की बदौलत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से प्रशंसा प्राप्त की है जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि प्रदेश में न वैक्सीन है, न ऑक्सीजन है, न दवाई, फिर भी उसके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है।

अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि आंकड़ों में हेराफेरी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को क्या अपनी संसदीय सीट लखनऊ समेत प्रदेश भर के शमशानों में चिताओं से उठती लपटे नही दिखाई दी। रक्षा मंत्री जिस तरह मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं उससे साबित होता है मानवीय संवेदना का उनसे कोई सम्बन्ध नहीं है।

उन्होने कहा कि गांव, कस्बो में कोरोना के कारण लगातार मौतें हो रही है। गंगा की जलधारा अपनो के शव समेटने को विवश है। कोरोना संक्रमण को हेराफेरी भरे आंकड़ों से नियंत्रित करने का घृणित खेल खेलकर सरकार मानवता के साथ पग-पग पर पाप कर रही है। योगी सरकार को समझ लेना चाहिये कि झूठी प्रशंसा व फर्जी आंकड़ों से मौत व संक्रमितों की संख्या कम बताकर गुमराह कर सकते हैं लकिन उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। फर्जी दावों, हेराफेरी भरे आंकड़ों से बाहर आकर योगी जमीनी सच्चाई का सामना करते हुए अपने संवैधानिक व नैतिक दायित्व का निर्वहन करेे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top