सरकार के 4 साल बेमिसाल का जश्न- युवती का आत्मदाह का प्रयास
बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में अचानक पहुंची युवती ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उडेल लिया जैसे ही आत्मदाह के लिए युवती ने माचिस जलाई तो सुरक्षाकर्मियों ने आगे आते हुए छीन ली। अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी फैल गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोजन को बीच में ही छोड़कर निकल गए।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल बेमिसाल होने का जश्न मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रभारी मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व उपकरण वितरित कर रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम में अपनी दिव्यांग मां को साथ लेकर पहुंची एक युवती ने बोतल निकालकर उसमें भरा पेट्रोल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जैसे ही माचिस निकालकर युवती ने तीली जलाने की कोशिश की, तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उसके हाथ से माचिस छीन ली। इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई और हंगामा हो गया। इसी बीच मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्म सिंह सैनी आयोजन को बीच में ही छोड़कर कलेक्ट्रेट से निकल गए।
बताया जा रहा है जनपद के कस्बा खेकडा की पट्टी चक्रसेनपुर निवासी युवती पिछले काफी समय से दबंगों द्वारा कब्जाई गई भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास भटक रही थी। उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को उसे कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम के आयोजन का पता चला। जिसके चलते युवती अपनी दिव्यांग में बृजेश के साथ मौके पर पहुंच गई और उसने यह कदम उठा लिया। इसके बाद डीएम ने युवती और उसकी मां को अपने कार्यालय में ले जाकर उसकी विपदा सुनी और निदान का आश्वासन दिया।