सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर विकास को प्रतिबद्ध सरकार

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर विकास को प्रतिबद्ध सरकार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने गांव शेरनगर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी उद्बोधन को सुनने के बाद कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मूल मंत्र के आधार पर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को पूरी तरह से प्रतिबंध है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में शामिल होकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रसाद वितरण कार्य में भाग लिया।

शुक्रवार को अन्नकूट गोवर्धन पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हुए गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव से शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के ओजस्वी उद्बोधन को सुना और मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा सरकार की ओर से जन कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूल मंत्र के आधार पर चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।

इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भरतिया कॉलोनी स्थित माता राज रानी मंदिर व गणपति धाम मंदिर में जलाभिषेक किया। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, राजेश पाराशर, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, मनोज गुर्जर, ललित कुमार, धीर सिंह सैनी, दिनेश पाल, रविंद्र पाल, बबलू, अमित गौतम, प्रमोद बलभद्र, नवनीत गुप्ता, अजय सागर, प्रशांत गौतम आदि उपस्थित रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top