सरकार का ऐलान-14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

सरकार का ऐलान-14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में 14 दिन तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2022 के लिए जारी किए गए। शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक प्रदेश के स्कूलों में आगामी 31 दिसंबर से लेकर वर्ष 2022 की 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए अवकाश कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2022 के दौरान कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे, जबकि कुल 237 दिनों तक स्कूलों में पढ़ाई का काम चलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश आगामी 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक जारी कर दिया गया है। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद हो जाएंगे, जिसके चलते स्कूलों में 15 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। मिल रही खबरों के मुताबिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल शीतकालीन सत्र के दौरान सवेरे 9.00 बजे से लेकर अपराहन 3.00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जबकि ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूलों का समय सवेरे 8.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक रहेगा।



Next Story
epmty
epmty
Top