पैसे नहीं दिए तो सजा के तौर पर धुलवाई सरकारी एंबुलेंस, वीडियो वायरल

पैसे नहीं दिए तो सजा के तौर पर धुलवाई सरकारी एंबुलेंस, वीडियो वायरल

फतेहपुर। एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल में ले जाए जा रहे मरीज ने जब हालत खराब होने पर उल्टी कर दी तो इसकी एवज में रुपए नहीं दिए जाने पर चालक ने सजा के तौर पर पूरी एंबुलेंस की साफ सफाई कराई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद चालक और एमटी को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। फतेहपुर का होना बताए जा रहे वीडियो के भीतर एक महिला मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस की साफ सफाई करते हुए दिखाई दे रही है। जब इस मामले को लेकर ड्राइवर से पूछा गया तो उसने भड़कते हुए वीडियो बनाने वाले से उसे डिलीट करने का अल्टीमेटम दिया।

बताया जा रहा है कि खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 8 वर्षीय मनीष एवं विष्णु पासवान घायल हो गए थे। एंबुलेंस से मरीजों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में 8 वर्षीय मनीष ने एंबुलेंस में उल्टी कर दी। इस बात से ड्राइवर बुरी तरह से नाराज हो गया, जब एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तो ड्राइवर ने महिला के पति, देवर और उसके बेटे को तो अस्पताल के अंदर जाने दिया लेकिन महिला को बाहर ही रोक लिया और एंबुलेंस की सफाई के नाम पर उससे 200 रूपये मांगे, महिला ने जब रुपए देने से इनकार किया तो चालक ने एंबुलेंस की साफ सफाई करने को कहा।

मजबूरीवश महिला को एंबुलेंस साफ करनी पड़ी। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी प्रोग्राम शुभम ने बताया है कि एंबुलेंसकर्मी द्वारा एक महिला तीमारदार से एंबुलेंस की सफाई कराने का वीडियो मिला है। इस सिलसिले में चालक और एमटी गौरव को निलंबित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top