गोपाल हत्याकांड का पर्दाफाश- साले और ससुर ने सुलाया था जमाई को मौत की नींद

गोपाल हत्याकांड का पर्दाफाश- साले और ससुर ने सुलाया था जमाई को मौत की नींद

बुलंदशहर। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में थाना डिबाई पुलिस ने गोपाल हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से आलाकत्ल दरांती बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 24 मई 2022 को एक व्यक्ति का सिर कटा शव थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जादोंपुर बम्बे के पास मिला था तथा अगले दिन दिनांक 25 मई 2022 को उसका सिर थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बामनी के जंगल में मिला था, जिसकी शिनाख्त गोपाल पुत्र किशोरीलाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रल्ला थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई थी। उक्त घटना के सम्बंध में मृतक के मामा के लड़के अरविन्द कुमार द्वारा थाना डिबाई पर मुकदमा अपराध संख्या 256/2022 धारा 302, 120बी, 201 आईपीसी बनाम मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी व अन्य अज्ञात विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। थाना डिबाई के प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त घटना की गहनता से विवेचना/कार्यवाही एवं छानबीन में मृतक गोपाल के ससुर होराम सिंह, व साले बृजेश कुमार एवं ससुर का बहनाई विजय सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम मुरादनगर थाना अहमदगढ़ बुलंदशहर द्वारा हत्या करना प्रकाश में आया।

थाना डिबाई पुलिस ने आज एक अभिसूचना के आधार पर हत्या में संलिप्त मृतक के ससुर होराम सिंह व साले बृजेश को धर्मपुर रोड पंचमुखी चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दरांती भी घटनास्थल के पास खेत से बरामद की ली गई है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक गोपाल अत्यधिक शराब पीकर अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ अमानवीय व्यवहार एवं काफी मारपीट करता था तथा उसके ससुर होराम सिंह द्वारा भी कई बार उसके समझाया गया लेकिन वह शराब पीकर लडाई झगड़ा एवं अपने ससुर को भी अपमानित करता था। गोपाल की सास अपनी बेटी लक्ष्मी की देखभाल करने गोपाल के घर गई थी तो गोपाल द्वारा अपनी सास के साथ भी दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई थी। दिनांक 23 मर्इ्र 2022 को गोपाल की ससुराल ग्राम बामनी में सगाई थी, जिसमें गोपाल भी गया था एवं होराम सिंह का बहनोई विजय सिंह भी आया हुआ था। सभी लोग रात्रि में बैठकर शराब पी रहे थे। होराम सिंह द्वारा गोपाल का ज्यादा शराब पिला दी थी। उसके बाद नशे में होकर गोपाल अपने ससुर के साथ मारपीट करने लगा तथा गाली गलौच करता हुआ खेतो की तरफ भागने लगा। तीन लोग भी उसके पीछे खेतों की तरफ भागे तथा भागते हुए गोपाल खेत में गिर गया, जहां पर होराम सिंह, ब्रजेश व विजय सिंह द्वारा चारा काटने की दरांती से उसकी गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी तथा सिर को वहीं गड्ढा खोदकर छुपा दिया था और उसके धड को जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र दादों के पास ले जाकर बम्बे में फेंक दिया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना डिबाई प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शिवम कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल चालक धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top