LG इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग से लाखों का माल हुआ खाक
मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम बाजार कचहरी रोड पर स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में दोपहर के समय आग लग जाने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही नजदीक में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी विकराल थी कि घंटों की मशक्कत के बाद उसके ऊपर काबू पाया जा सका है।
बुधवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके कचहरी रोड पर जिला परिषद बाजार के सामने स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के शोरूम में दोपहर के समय किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। शोरूम प्रबंधन ने आरंभ में स्वयं ही आग के ऊपर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी और उसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
बिजली के सामान के शोरूम से आग की लपटें आसमान में उठती हुई देख आसपास के कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। लोगों को इस बात का अंदेशा खड़ा हो गया कि कहीं आग उनके मकान और दुकान को अपनी चपेट में ना ले ले। उधर कचहरी रोड पर भी हर समय भारी आवाजाही रहने की वजह से जनहानि होने के हालात उत्पन्न हो गए थे।
घटना के संबंध में तुरंत ही पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। थोड़ी ही दूर पर झांसी की रानी पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत ही आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। आग की भीषणता इसी बात से जानी जा सकती है कि फायर कर्मियों के त्वरित कार्यवाही के बावजूद शोरूम के भीतर लगी आग के ऊपर घंटों की मशक्कत के बाद ही काबू पाया जा सका। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक शोरूम में रखा लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो चुका था।