ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी फिर हुई बेपटरी-पटरी से उतरे कंटेनर

ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी फिर हुई बेपटरी-पटरी से उतरे कंटेनर

चंदौली। पंडित दीनदयाल जंक्शन के पास हुए हादसे में ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी बे पटरी हो गई है। 8 कंटेनर के पटरी से उतर जाने की वजह से प्रयागराज रूट की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया ह।ै यह हादसा डीडीयू जंक्शन प्रयागराज डाउन ट्रैक पर हुआ है। दुर्घटना के बाद राहत ट्रेन मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।

बुधवार को चंदौली में पंडित दीनदयाल जंक्शन के पास बड़ा हादसा होने से मालगाड़ी के 8 कंटेनर पटरी से उतर गए हैं। डीडीयू जंक्शन प्रयागराज डाउन ट्रैक पर हुए हादसे से प्रभावित हुई मालगाड़ी प्रयागराज से चलकर डीडीयू जंक्शन की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी ने प्रयागराज से संगमरमर की टाइल्स लोड की थी और कोलकाता के काशीपुर जा रही थी, लेकिन छित्तमपुर यार्ड के समीप अचानक मालगाड़ी के 8 कंटेनर पटरी से उतर गए। अचानक हुई दुर्घटना के चलते रेलवे के किनारे लगे बिजली के खंभे और रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए। प्रयागराज की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन मालगाड़ी के पटरी होने से प्रभावित हो गया है। रेलगाड़ियों को चुनार और विंध्यांचल सहित अन्य स्थानों पर रोका गया है। सूचना के बाद पीडीयू नगर मंडल के एडीआरएम राकेश रोशन और आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्र समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top