बगैर पहिए 2 किलोमीटर दौडी ट्रैक पर मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित

बगैर पहिए 2 किलोमीटर दौडी ट्रैक पर मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित

कानपुर। दिल्ली-कानपुर रेलवे मार्ग पर धमाके के साथ मालगाड़ी का पहिया निकल गया। तकरीबन 2 किलोमीटर तक मालगाड़ी बगैर पहिए के ही दौड़ती चली गई। परिणाम स्वरूप मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी खाली थी इसलिए ड्राइवर उसे रोक पाने में कामयाब हो गया। तकरीबन 4 घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। इस दौरान ट्रेनों को आऊटर पर रोककर रखा गया।

रविवार को दिल्ली-कानपुर रेलवे मार्ग पर दाऊद का रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर होकर जा रही मालगाड़ी का पहिया तेज धमाके के साथ निकल गया। मालगाड़ी का पहिया निकलने के बाद इस नजारें को देख आसपास के लोग बुरी तरह से सकते में आ गए। तत्काल ही रेलवे कर्मचारियों की ओर से इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। इस बीच रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी तकरीबन 2 किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ती चली गई। इसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। मालगाड़ी के खाली होने की वजह से ड्राइवर मामले का पता चलने पर उसे रोकने में कामयाब हो गया। हादसे के चलते नई दिल्ली-आनंद विहार से चलने वाली कई गाड़ियां प्रभावित रही। 4 घंटे तक हावड़ा-दिल्ली आने जाने का ट्रेन बाधित हुआ रहा। इस दौरान रेलगाड़ियों को आऊटर पर रोक कर रखा गया। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए। रेलवे ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराते हुए दोपहर बाद अब रेल लाइन को फिट घोषित करते हुए सामान्य कर दिया।

epmty
epmty
Top