खुशखबरी- सरकार खिलाड़ियों को देगी डेढ़ लाख रूपये महीना

खुशखबरी- सरकार खिलाड़ियों को देगी डेढ़ लाख रूपये महीना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए आबद्ध कर लिया है। आज बापू भवन में अपर मुख्य सचिव, खेल, डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में खेल प्रशिक्षकों को निर्धारित मानदेय पर रखे जाने की संस्तुति की गई।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में संचालित 16 खेलों यथा हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो तथा तीरंदाजी के लिए 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने के लिए 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षक हेतुु 19 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से पात्र 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। अन्य शेष का भी यथाशीघ्र चयन कर लिया जायेगा।

डा0 सहगल ने बताया कि जिन 12 खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के लिए पात्र पाया गया है, उनमें ओलंपियन विपिन कसाना, कामनवेल्थ गेम्स/द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जसविंदर सिंह भाटिया, ओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती प्रेम माया, ओलंपियन एवं ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित सैय्यद अली, एशियन गेम्स में कॉस्य पद विजेता रंजना गुप्ता, ओलम्पियन सुजीत कुमार श्रीवास्तव, ओलम्पियन शकील अहमद खान, लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित रजनीश कुमार मिश्रा, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धर्मेन्द्र सिंह, ओलंपियन सुमंगला, एशियन गेम्स खिलाड़ी विजय कुमार यादव तथा शम्शी रजा शामिल हैं।

अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से अपील कि है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े। राज्य सरकार प्रशिक्षकों की सहूलियत के अनुसार उनको उनके ही जिलें में प्रशिक्षण हेतु आबद्ध करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त यदि कोई खिलाड़ी कहीं पर सरकारी सेवा में है, तो उनको प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकता है।

बैठक में उ0प्र0 ओलम्पिक संघ महासचिव, प्रदेशीय क्रीड़ा संघांे के महासिचव एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top