रोजगार की तलाश में युवाओं के लिए अच्छी खबर- रोडवेज में इतनी भर्तियां

रोजगार की तलाश में युवाओं के लिए अच्छी खबर- रोडवेज में इतनी भर्तियां

लखनऊ। पढ़ाई लिखाई करने के बाद नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सरकार की ओर से अच्छी खबर दी गई है। उत्तर प्रदेश रोडवेज में विभिन्न पदों के लिए विभाग की ओर से अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थी रोडवेज के विभिन्न पदों के लिए अपने आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल पढ़ाई लिखाई करने के बाद युवाओं का यही सपना रहता है कि उन्हें कोई अच्छी सी सरकारी नौकरी मिल जाए। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ युवा सरकारी नौकरियों के लिए कोचिंग भी करते रहते हैं। लेकिन उस समय युवाओं के सामने विकट हालात उत्पन्न हो जाते हैं जब सरकारी नौकरियों की भर्ती सरकार की ओर से जारी नहीं हो पाती है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छी खबर दी गई है। उत्तर प्रदेश रोडवेज में बस स्टेशन इंचार्ज, असिस्टेंट स्टोर कीपर, मैकेनिक, कंडक्टर, ड्राइवर और इलेक्ट्रीशियन आदि के तकरीबन 3000 पदों के लिए विभाग की ओर से भर्ती निकाली गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 19 अक्टूबर तक इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।बस स्टेशन इंचार्ज और असिस्टेंट स्टोर कीपर के पद के लिए अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना जरूरी है। मैकेनिक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास आईटीआई से मैकेनिक का डिप्लोमा होना जरूरी है। कंडक्टर के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ड्राइवर के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 8 उत्तीर्ण के साथ हैवी वेहीकल ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top