क्रिकेट के भगवान को अयोध्या में नहीं मिली गाड़ी खड़ी करने को जगह

क्रिकेट के भगवान को अयोध्या में नहीं मिली गाड़ी खड़ी करने को जगह
  • whatsapp
  • Telegram

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर अयोध्या पहुंचे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पार्किंग के भीतर गाड़ी खड़ी करने को जगह नहीं मिली। जिसके चलते सचिन तेंदुलकर की गाड़ी काफी समय तक जगह नहीं मिलने की वजह से सड़क पर ही खड़ी रही।

दरअसल सोमवार को श्री राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिलने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी गाड़ी में सवार होकर राम की नगरी अयोध्या में पहुंचे थे।

कर से अयोध्या आने वाले शख्सियतों के लिए दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सचिन तेंदुलकर समेत कुछ लोग ऐसे रहे जिन्हें गाड़ी पार्क करने को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अयोध्या में पणजी टोला मोहल्ला और हनुमान कुंड के पास की गई कार पार्किंग की व्यवस्था के अंतर्गत सचिन तेंदुलकर की गाड़ी को पार्क करने का पास हनुमान कुंड स्थित पार्किंग का था, लेकिन उनकी गाड़ी पणजी मोहल्ला स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंच गई। लेकिन पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पार्किंग में जगह नहीं मिली।

सचिन की गाड़ी को बाहर ही रोक दिया गया, जिसके चलते काफी समय तक सचिन तेंदुलकर की गाड़ी सड़क किनारे ही खड़ी रही। इसकी जानकारी जब अफसरों के पास तक पहुंची तो उन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद सचिन की गाड़ी पार्क करने को लेकर एक पुलिस अफसर ने माइक संभाला और अनाउंसमेंट करते हुए उनकी गाड़ी को पार्क में खड़ा कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top