लड़कियों ने दिखाया रौद्र रूप-मचाया उत्पात-पुलिस से मारपीट-गाड़ियों पर कब्जा

लड़कियों ने दिखाया रौद्र रूप-मचाया उत्पात-पुलिस से मारपीट-गाड़ियों पर कब्जा

झांसी। लक्ष्मीबाई की तरह झांसी की रानी बनी लड़कियों ने पीएम आवास के तहत हो रहे निर्माण को रुकवाने के लिए जमकर उत्पात मचाया। लड़कियों के उत्पात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो रुद्र रुप धरी लड़कियों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। दबंगई दिखाते हुए लड़कियों ने पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया। इसके बाद वह पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई और उनके ऊपर कब्जा कर लिया। लड़कियों को जब पुलिस ने गाड़ियों से उतरने के लिए कहा तो लड़कियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने हमला करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परवारीपुरा निवासी मदन मोहन माली पीएम आवास के तहत अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। बुधवार की देर रात पड़ोस में रहने वाली गुडडी और उसकी बेटी कामनी तथा दुर्गा उसके मकान का निर्माण रुकवाने के लिए मदन मोहन के घर पर पहुंच गई। पीडित की ओर से मामले की जानकारी तुरंत ही एसडीएम को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवतियां बुरी तरह से आक्रोशित हो गई। आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता कर दी और वह उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान रौद्र रूप धरी युवतियों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। बाद में सूचना देकर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि हमला करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को धमकी दी गई है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top