आसाराम बापू आश्रम से मिली युवती की लाश- जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

गोंडा। जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के गांव में मंगलवार को गायब हुई युवती का शव आसाराम बापू आश्रम में खडी कार से लड़की की लाश बरामद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने आश्रम को लॉक कर जांच में जुट गई है। तीन साल पहले गायब हुए लड़की के पिता की भी पुलिस जांच पडताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली इलाके में पडने वाली ग्राम पंचायत बिमौर का रहने वाली एक युवती मंगलवार से गायब थी। परिजनो ने युवती को काफी तलाश किया लेकिन काफी परेशान होने के बावजूद उसके उन्होंने थाने पहुंकचर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती का नाम खुशी पांडेय पुत्री मनोज कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने युवती के शव को आसाराम बापू आश्रम में खडी कार से बरामद किया। पुलिस ने इस सम्बंध में आश्रम के लोगों सहित आसपास के लोगों को भी पूछताछ के लिये उठाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने आश्रम के बाहर ताला लगा दिया है और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका लड़की का पिता भी पिछले करीब तीन सालों से लापता है। पुलिस इस मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है।