फीस बढ़ोतरी के विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं- जमकर की नारेबाजी

फीस बढ़ोतरी के विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं- जमकर की नारेबाजी

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए उद्घाटन के बाद वजूद में आई मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में छात्राएं सड़क पर उतर पड़ी है। फीस बढ़ोतरी के विरोध में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर कॉलेज की छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की।

बृहस्पतिवार को शहर की नई मंडी स्थित ताराचंद वेदिक डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फीस में की गई बढ़ोतरी के विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया‌।

अपनी अपनी कक्षाओं में जाने के बजाय कॉलेज के मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हुई छात्राओं ने फीस बढ़ोतरी पर गहरा गुस्सा दिखाते हुए शुल्क को घटाएं जाने की डिमांड की।

छात्राओं का कहना था कि यूनिवर्सिटी द्वारा पहले परीक्षा का वार्षिक शुल्क 1000 रुपए लिया जा रहा था, लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने अचानक से 7 गुना बढ़ोतरी करते हुए बेटियों की शिक्षा पर लगाम लगाने के लिए दो सेमेस्टर की परीक्षा का शुल्क दो बार में 7000 निर्धारित किया है जो छात्र-छात्राओं के खिलाफ खुला अन्याय है।

छात्राओं ने कहा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने से छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता चौधरी का कहना है कि परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी की बाबत विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की जा रही है और छात्राओं की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने शुल्क बढ़ोतरी को कॉलेज स्तर का मामला नहीं बताते हुए इसका समाधान यूनिवर्सिटी से ही करने की बात कही है।

epmty
epmty
Top