रोमांटिक बातें कर शिक्षक से डलवाए 62 हजार और फिर लडकी का मोबाइल बंद

रोमांटिक बातें कर शिक्षक से डलवाए 62 हजार और फिर लडकी का मोबाइल बंद

मेरठ। पत्नी की मौत के बाद जीवन साथी ढूंढने की चाह में लगे शिक्षक को बैठे-बिठाए रोमांटिक बातों की एवज में 62 हजार रुपये का फटका लग गया है।तकरीबन ढाई महीने के भीतर 24 घंटे रोमांटिक बातें करने वाली लड़की शादी के नाम पर शिक्षक से रकम पर रकम डलवाती चली गई। बाद में फोन बंद करते हुए शिक्षक को छेड़छाड़ में फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित शिक्षक ने एसपी सिटी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। एसपी सिटी ने आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

दरअसल मूलरूप से बहराइच के रहने वाले शिक्षक उमाशंकर त्रिपाठी की पत्नी की हाल ही में पिछले दिनों मौत हो गई थी। मौजूदा समय में गोरखपुर में रह रहे शिक्षक ने शादी के लिए मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोपाल प्लाजा में मैरिज दफ्तर खोलकर बैठने वाले नीरज गर्ग से संपर्क किया था जो पिछले कई साल से युवाओं की शादी कराने का धंधा करते हुए चले आ रहे हैं। उन्होंने इसी साल की 16 मार्च को उमाशंकर त्रिपाठी को मेरठ बुलाया और गोपाल प्लाजा में एक लड़की और उसके परिवार के साथ नीरज गर्ग ने बात कराई। लड़की ने खुद को महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर के मलियाना की रहने वाली बताया।

बातचीत होने के बाद लड़की शिक्षक के साथ शादी करने को तैयार हो गई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए। इसी बीच उमाशंकर से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 8000 रूपये मैरिज सेंटर संचालक द्वारा जमा करा लिए गए। उमाशंकर ने दिए गए मोबाइल नंबर पर लड़की से बात करनी शुरू कर दी। लड़की ने सबसे पहले व्हाट्सएप चैट के लिए शिक्षक से मोबाइल दिलवाने की डिमांड रखी। जिसके चलते शिक्षक ने 10000 रूपये की रकम लड़की के खाते में डलवा दी। इसके बाद खुद की तबीयत खराब होना बताते हुए लड़की ने शिक्षक के पास दवाइयों का बिल भेज दिया। जिसकी एवज में 12000 रूपये शिक्षक ने उसके खाते में डलवा दिए।

बाद में लडकी ने मोबाइल फोन पानी में गिरकर टूटने की बात कहते हुए शिक्षक उमाशंकर से 15000 रूपये की रकम फिर से झटक ली गई। इस तरह 62000 रूपये की रकम जेब से चले जाने के बाद जब शिक्षक ने लडकी की अन्य डिमांड पर रकम खाते में डालने से इंकार कर दिया तो लड़की ने बातचीत पर रोक लगा दी।

उमाशंकर ने जब बातचीत जारी रखने का दबाव डाला तो लड़की ने झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। शिक्षक ने मामले की जानकारी एसपी सिटी विनीत भटनागर को देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसपी सिटी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top