गैस से भरे टैंकर में लगी आग- मची अफरातफरी

गैस से भरे टैंकर में लगी आग- मची अफरातफरी

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को इटावा बरेली हाईवे पर करीब 17 टन गैस भरे टैंकर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी और वहां से गुजर रहे वाहनों के चक्के जस के तस थम गए।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नन्दगांव के सामने करीब सुबह सात बजे गुजर रहा था कि तभी अचानक गैस भरे ट्रक टैंकर के इंजन में अचानक आग की तेज लपटें उठी। चालक ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। इधर समीपवर्ती गांव के ग्रामीण मौके पर आए वह भी आग बुझाने में जुट गए तथा पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। इसके साथ ही समीपवर्ती गैसिंगपुर गैस प्लाण्ट के सेफ्टी इंचार्ज अपनी टीम के साथ टैंकर में लगी आग वाले घटनास्थल पर पहुॅचे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व जिला मुख्यालय फतेहगढ़ की दो दमकल की गाड़िया फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुॅची और करीब पौन घण्टे की मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top