गणपति बप्पा मोर्या-अगले बरस तू जल्दी आ-विसर्जन यात्रा में जमकर उड़ा रंग गुलाल
खतौली। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के आवास पर स्थापित किए गए गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। रंग और गुलाल उड़ाते हुए धूमधाम के साथ निकाली गई विसर्जन यात्रा के बाद गंग नहर पर बप्पा को अगले साल आने का आमंत्रण देते हुए उन्हें विसर्जित किया गया।
भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रवि ग्रोवर के अशोका मार्केट स्थित आवास पर गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रतिष्ठापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा का आज विसर्जन किया गया। तकरीबन 1 हफ्ते तक चली पूजा अर्चना के बाद बृहस्पतिवार को गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। जानसठ रोड और जीटी से होते हुए धूमधाम के साथ निकाली गई विसर्जन यात्रा में नगर के नर और नारी भारी संख्या में रंग और गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा को लेकर गंग नहर पर पहुंचे। जहां पर उप जिलाधिकारी खतौली, पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली, प्रभारी निरीक्षक खतौली और गंग नहर कमेटी की देखरेख में पूजा अर्चना के साथ गणपति बप्पा को अगले साल फिर से आने का आमंत्रण देते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणपति विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह रहा। सुरक्षा के लिए विसर्जन यात्रा में पूरे रास्ते पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस मौके पर रवि ग्रोवर, दिनेश सूरी, हनी ग्रोवर, धीरज सूरी, रमन अरोरा, संजय लोहिया, पंकज भटनागर, भावेश गुप्ता, ऋषभ जैन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व रालोद विधायक प्रतिनिधि अजय जनमेजय, मिंटू सैनी, रामपाल जैन, गौरी शंकर गौरी, सुनील, राजेंद्र और राजेश आदि अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।