पुलिस की दबिश पर गैंगस्टर की बेटी की मौत- थानेदार सस्पेंड

पुलिस की दबिश पर गैंगस्टर की बेटी की मौत- थानेदार सस्पेंड

चंदौली। रेत कारोबारी के घर पर पुलिस की दबिश के दौरान हुई युवती की मौत के मामले में इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिस वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना को लेकर पैदा हुए बवाल के बाद गांव के एक हिस्से में फिलहाल कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी के साए में रात के समय ही मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है। आई जी ने मौके पर पहंुचकर घटना की जानकारी प्राप्त की और थानेदार को सस्पेंड कर दिया।

सैयद राजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में रविवार की देर शाम पुलिस की एक टीम जिला बदर किए गए रेत कारोबारी को दबोचने के लिए उसके घर पर दबिश देने के लिए पहुंची थी। लेकिन कारोबारी अपने घर पर नहीं मिल सका। आरोप है कि इस दौरान पुलिस टीम की ओर से रेत कारोबारी के परिवार के लोगों की बुरी तरह से पिटाई की गई। इस दौरान रेत कारोबारी की 19 वर्षीय बेटी पुलिस को दिखाई दे गई आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया।

मृतका के भाई ने मीडिया के सामने यह भी आरोप लगाए हैं कि एक सिपाही ने उसकी बहन के साथ रेप भी किया है और जोर जबरदस्ती तथा मारपीट से उसकी बहन की मौत हो गई है। मृतक युवती की शादी जून महीने में होनी थी। परिवार के साथ मारपीट किए जाने का पता चलते ही गांव के लोगों ने पुलिस को घेर लिया। ग्रामीणों को छकाते हुए पुलिस टीम के बाकी सदस्य तो जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन यूपी 12 का एक सिपाही मुकेश कुमार ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

गांव वालों ने जब घेरकर सिपाही की पिटाई की तो वह भागते हुए नाली में गिर गया और ग्रामीणों से गिड़गिड़ाकर खुद को छोड़ने की गुहार लगाने लगा। गांव वालों की ओर से की गई मारपीट में घायल हुए सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तकरीबन 2 घंटे बाद सीओ पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

आईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और थाना अध्यक्ष को सस्पेंड किए जाने का फरमान सुना दिया। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर समेत छह पुलिस वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिये है। वाराणसी से अतिरिक्त पुलिस गांव में भेजी जा रही है और इस मामले में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top