गैंगस्टर को मुठभेड़ में लगी गोली- किया गिरफ्तार- दिल्ली में था छिपा
मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स एवं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुख्यात सनी काकरान के साथी संदीप को मुठभेड़ के बाद राजधानी दिल्ली में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संदीप पैर में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मेरठ के प्रयाग चौधरी की हत्या करने के बाद संदीप राजधानी दिल्ली में जाकर छिप गया था।
बुधवार को एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि आज सवेरे नरेला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ बसी पुत्र विनय यादव निवासी अंडर 65 विजय नगर नरेला दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप पहले गोगी और हाल में दीपक बॉक्सर गैंग के लिए काम कर रहा था। कुख्यात सनी काकरान और अतुल के साथ मिलकर उसने शुक्रवार को मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली खुर्द में एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एएसपी ने बताया है कि संदीप नरेला से बाइक पर एनएच-1 की तरफ जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय अपनी बाइक गिरा दी और पुलिस टीम के ऊपर तीन राउंड फायर झोंक दिए। टीम के सदस्यों ने भी आत्मरक्षा में जब फायरिंग की तो संदीप के दाहिने पैर में जाकर एक गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संदीप के पास से .30 की 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।