कांग्रेस प्रत्याशी पति पर गैंगरेप का मुकदमा- चार अन्य भी लपेटे में
मुजफ्फरनगर। हाल ही में हुए चुनाव में चरथावल विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रही डॉक्टर यासमीन की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी पति अरशद राणा के अलावा चार अन्य के ऊपर बलात्कार करने, बंधक बनाने तथा मारपीट आदि करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बुधवार को जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने चरथावल विधानसभा सीट से इसी वर्ष चुनाव लड़ी कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर यासमीन की ओर से 4 दिन पहले थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर अपने पति अरशद राणा पर खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने में दी लिखित में दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि जब वह चुनाव में हार गई तो उसके पति अरशद राणा ने उसे बेचने का प्लान बनाया। जब डॉक्टर यासमीन ने अपने पति की करतूत विरोध किया तो उसने साथियों की मदद से उसे बंधक बना लिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उसे दरवाजे का ताला तोड़कर बाहर निकाला था। इससे पहले अरशद राणा के रिश्तेदार नासिर मलिक एवं तीन अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई थी।
बीते दिन यानी मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर चेतावनी दी थी कि यदि उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह आज बुधवार को आत्मदाह कर लेगी। कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से दी गई चेतावनी के बाद हरकत में आई थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज पीड़िता के पति अरशद राणा और नसीम मलिक आदि के विरुद्ध गैंगरेप, बंधक बनाने तथा घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।