युवती के साथ गैंगरेप-पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार-रालोद का हल्ला बोल
बुलंदशहर। डिबाई थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक का चार युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे ट्यूबवेल के भीतर ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने युवती का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के ऊपर दबाव बनाते हुए रात में ही उसका अंतिम संस्कार करा दिया। आज सवेरे जब राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने हल्ला बोल कर दिया। रालोद नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के गांव पहुंचकर परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और धरना दिया।
जनपद बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसकी नाबालिग बेटी का 4 लड़कों द्वारा अपहरण किया गया। इसके बाद युवती को पास के ही गांव धोराहू में ले जाकर एक ट्यूबवेल के भीतर उसके साथ गैंगरेप किया गया और बाद में उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और रात में ही उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर रात में ही जबरिया अंतिम संस्कार करा दिया। परिवार का आरोप है कि हम रात में बेटी के अंतिम संस्कार के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देने के उद्देश्य से रात में ही उनके ऊपर दबाव बनाते हुए जबरन अंतिम संस्कार करा दिया। आरोप है कि एफआईआर में भी गैंगरेप की धाराओं को पुलिस द्वारा नहीं जोड़ा गया है। गैंगरेप की वारदात के खिलाफ धरना देते हुए रालोद नेता अंजू मुस्कान ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने परिवार के साथ 1 दिन का सांकेतिक धरना भी दिया और कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिया गया तो रालोद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।