लापरवाही पर गिरी गाज-एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी हटाए

लापरवाही पर गिरी गाज-एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी हटाए

नई दिल्ली। सोना तस्करी के मामले में हिरासत में लिए गए 30 तस्करों के फरार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात अपने आठ कस्टम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

बृहस्पतिवार को कस्टम विभाग के राजधानी दिल्ली मुख्यालय की ओर से लापरवाही को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में हिरासत में लिए गए 30 तस्करों के फरार हो जाने के मामले में आठ कस्टम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। विभाग ने हटाए गए अफसरों के स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा सोमवार को शारजाह से आने वाले 36 लोगों को पूछताछ एवं जांच पड़ताल के लिए रोका गया था। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से तकरीबन 3 करोड रुपए की सिगरेट एवं 23.90 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई थी। इनमें से 6 तस्करों ने बताया था कि उनके पास सोना भी है।

अगले दिन जिस समय 30 पैसेंजर से पूछताछ की शुरू की गई तो उनमें से एक ने बीमार पड़ने का नाटक किया, इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई, इसी का फायदा उठाकर सभी 30 पर तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी अब चकमा देकर फरार हुए तस्करों की तलाश कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top