मचा हड़कंप- तीन CO, दो SDM सस्पेंड- तीन SHO निलंबित
अलीगढ़। अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड में 3 सीओ, 2 एसडीएम और तीन एसएचओ पर गाज गिर चुकी है। इस मामले में सरकार पूरी तरह सख्त मूड में है।
पूरे राज्य में शराब की दुकानों पर भी छापेमारी चल रही है। जहरीली शराब कांड में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 83 तक पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि इस मामले में पहले जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रपाल यादव, इंस्पेक्टर लोधा अभय कुमार शर्मा और सिपाही राम राज राणा को सस्पेंड किया जा चुका है।
पूरे प्रकरण में अब तक डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी एडीएम फाइनैंस विधान जायसवाल को लगातार सरकार अभी तक बचा रही है। मगर यह आंकड़ा अगर यूं ही बढ़ता रहा तो संभव है इन पर भी कार्यवाही अवश्य होगी।
शराब प्रकरण मामले के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। चारों तरफ शासन-प्रशासन शराब के ठेके पर निरंतर जांच कर रहे है। शराब में गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही भी प्रशासन कर रहा है। अलीगढ़ में उन गांव में मुनादी कर देशी शराब न पीने का भी अनुरोध किया गया है, जिन गांव में हाल ही में जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हुई है।