हार से बौखलाए प्रत्याशी ने दाढ़ी वाले पर उतारा नजला- वीडियो वायरल

हार से बौखलाए प्रत्याशी ने दाढ़ी वाले पर उतारा नजला- वीडियो वायरल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में हारे उम्मीदवारों के बीच अभी तक भी बुरी तरह से हा हाकार मचा हुआ है। करारी हार से बौखलाए उम्मीदवार अन्य लोगों के ऊपर अपना नजला उतार रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े प्रत्याशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक दाढ़ी वाले व्यक्ति पर दनादन थप्पड़ मारते हुए हार की खीझ उतार रहे हैं और बीच-बीच में कहते जा रहे हैं कि बुला युसूफ अंसारी को। बुलाएगा यूसुफ को?

दरअसल सोमवार को कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद सदर विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़े रिजवान कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस कैंडिडेट एक दाढ़ी वाले व्यक्ति पर दनादन थप्पड़ों की बौछार कर रहे हैं। वीडियों में बीच-बीच में प्रत्याशी को यह कहते सुना जा रहा है कि बुला युसूफ अंसारी को।

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि दाढ़ी वाले व्यक्ति ने उनके घर से टोटियां चुराई थी। जब उसे पकड़ा गया तो वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े हाजी यूसुफ अंसारी का नाम लेकर मुझे उल्टी धौंस देने लगा, इसलिए उसकी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसकी पिटाई कर दी।

कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि बाद में समझौता होने पर दाढ़ी वाले व्यक्ति को घर भेज दिया गया। मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top