आदित्य बनकर होटल मालकिन से दोस्ती-आरिफ ने ब्लैकमेल कर किया रेप

आगरा। बड़े घराने की होटल मालकिन बहू के धर्मांतरण और उत्पीड़न का मामला सदर थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक ने होटल मालकिन से आदित्य आर्य बनकर दोस्ती की। बाद में उसे अपने जाल में फंसाया और उसका शारीरिक, आर्थिक व मानसिक शोषण किया।
ताज नगरी आगरा के सदर क्षेत्र निवासी होटल मालकिन ने पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि वर्ष 2005 में उसके पति का देहांत हो गया था। लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में उनकी मुलाकात एक युवक से हुई। जिसने अपना नाम आदित्य आर्य बताया और जानकारी दी कि वह एक टिंबर कारोबारी है। उनके साथ मिलकर कारोबार करना चाहता है। होटल मालकिन अपने को आदित्य आर्य बताने वाले युवक की बातों के जाल में फंस गई। आरोपी ने एक दिन होटल मालकिन के माथे पर टीका लगाते हुए फोटो खिंचवा ली। बाद में उसी फोटो के माध्यम से वह युवक होटल मालकिन को ब्लैकमेल करने लगा और कहने लगा कि वह फोटो के दम पर समाज में उसे बदनाम कर देगा और बताएगा कि उसने उनकी मांग भरी थी। आरोपी इसके बाद होटल मालकिन का शारीरिक शोषण करने लगा। बात-बात पर रुपए मांगने लगा और न देने पर पिस्टल दिखाकर हत्या की धमकी देने लगा। आरोप है कि इस दौरान युवक द्वारा होटल मालकिन के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया गया। विरोध पर उसकी हत्या का प्रयास किया। कई बार युवक ने होटल मालकिन को बेरहमी से पीटा। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी ने होटल मालकिन से अपनी पहचान छिपाई थी और वह दूसरे समुदाय का है। इस मामले की जानकारी होने पर होटल मालकिन को उसने बेनकाब करने की धमकी दी। आरोपी ने धोखे से होटल मालकिन को डरा धमका कर आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई थी। बाद में वह अपने असली रंग में आ गया और उन्हें अपने घर पर पूजा करने से रोकने लगा। घर में रखा उनका मंदिर भी तोड़ दिया गया। 21 अप्रैल को आरिफ की मां का देहांत हो गया। उस समय वह लखनऊ में थी। आरोपी होटल मालकिन के पास पहुंचा और 60000 रूपये देने की मांग करने लगा। इंकार करने पर उसने गला दबाकर होटल मालकिन की हत्या का प्रयास किया। रुपए लेने के बाद वह वहां से चला गया। आरोपी होटल का सारा कमाई हड़पने लगा। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया है कि मामला अत्यंत गंभीर है। तहरीर पर तत्काल मुकदमा लिख कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।