दोस्ती में दगा-अस्पताल में भर्ती दोस्त का घर दोस्तों ने ही लिया खंगाल

हिसार। अस्पताल में भर्ती होकर जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे दोस्त की मदद करने के बजाय उसके घर को निशाना बनाते हुए दोस्तों ने अपने जिगरी यार के घर में घुसकर तकरीबन 60 हजार रूपये की नगदी समेत 6 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। पड़ोस की एक महिला द्वारा देख लिए जाने के कारण दोस्तों की यह दगाबाजी पकड़ में आ गई। पुलिस ने इस संबंध में तहरीर मिलने पर 2 लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महानगर के पटेल नगर निवासी महिला पूनम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके पति अमित पिछले तकरीबन 8 दिन 10 दिन से बीमार है, पहले उनका हिसार स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन जब वहां पर अमित के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होगा तो उसे 5 नवंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना के दौरान घर के भीतर कोई नहीं था। जब महिला अगले दिन हिसार स्थित अपने आवास पर गई तो बाहर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखी लकड़ी की अलमारी भी टूटी हुई मिली। छानबीन किए जाने पर पता चला कि अलमारी में रखी चार अंगूठी और मंगलसूत्र समेत तकरीबन 9 तोले सोना और 3 तोले चांदी तथा 60 हजार रुपए की नगदी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रात के अंधेरे में दो युवक उनके घर के भीतर घुस रहे हैं और वह इत्मीनान के साथ अलमारी तोड़कर चोरी करने के बाद निकाले गए सामान को लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में सामने आया है कि बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती अमित फाइनेंसर का काम करता है। उसके घर में चोरी करने वाले टिंकू व अमित का भी उसके घर में आना जाना था। किसी तरह दोनों को पता चल गया था कि अमित बीमार है और उसके घर पर कोई नहीं है। अमित के दोनोें दोस्तों ़ने योजनाबद्ध तरीके से रात के तकरीबन 2.00 बजे ताला तोड़कर घर के भीतर घुसे। इस दौरान दोनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। घर के भीतर लगे सीसीटीवी में उनकी पहचान ना हो इसके लिए वह लकड़ी लेकर कैमरे का मुंह दूसरी तरफ घुमा देते हैं और तकरीबन आधे घंटे तक घर में चोरी करने के बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।

