ड्राई फ्रूट्स के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अरेस्ट

ड्राई फ्रूट्स के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अरेस्ट

गौतमबुद्धनगर। ड्राई फ्रूट्स के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करनी वाली महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एटीएम, मोहर, नकदी, मोबाइल फोन आदि बरामद किये हैं।

गौतमबुद्धनगर कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में खाकी अपराधियों पर नकेल कसने के कार्य में लगी हुई है और सफलता भी प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में आज नोएडा पुलिस को एक अहम उपलब्धि हासिल हुई। नोएडा पुलिस ने दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों अमरजीत पुत्र हरीशचन्द्र व सुमिता नेगी उर्फ जैनिया नेगी पुत्री दयालु राम नेगी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1175 रुपये, 5 मोबाइल, विजिटिंग कार्ड, पासबुक, चैकबुक, एटीएम, मोहर, लैटर्स, पर्स आदि बरामद किये हैं।

जांच में पता चला कि पकड़े गये दोनों आरोपी दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाईसिस हब व फैमिली ऑफ़ ड्राई फ्रूट्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में HR और एकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। दोनों कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये लूट रहे थे। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top