पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सहित तीन पर गिरोह बनाकर दो नामों का प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी कर जमीनों की खरीद फरोख्त के आरोप में मामला गुरूवार को दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली सदर के मोहल्ला चौबयाना निवासी प्रभात शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक, उनके बेटे जितेंद्र खटीक व बहु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक ने नगर में धोखाधड़ी और जालसाजी से अवैध रूप से जमीनें खरीद कर बेचीं हैं। करोड़ों रूपये का कालेधन, आय से अधिक सम्पत्ति के रूप में अर्जित किया है । दो झूठे नामों से श्रीमती खटीक ने षड़यन्त्र करके काल्पनिक महिला पिंकी पत्नी जितेन्द्र खटीक के झूठे नाम से जालसाजी और धोखाधड़ी कर विक्रय पत्र तैयार करके अवैध रूप से बेनामी सम्पत्तियां खरीदी ।

दो नामों का दुरूपयोग करके क्रय विक्रय करने का अवैध कारोबार करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है। जिसकी शिकायत मण्डलायुक्त झांसी को 2 सितंबर 21 में की गई थी, जिसकी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के द्वारा जांच की गई व सभी आरोप सही पाए गए व उन्होंने जिलाधिकारी को जांच आख्या प्रेषित की। आरोप पत्र में कहा गया है कि यह धोखाधड़ी और जालसाजी वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2019 में की गई है। जयश्री खटीक के द्वारा फर्जी व जालसाजीपूर्ण दस्तावेजों का दुरूपयोग करके जिला पंचायत अध्यक्ष पद का लाभ भी हासिल किया था, जिस सम्बन्ध में भी अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध हैं।

शहर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक, उनके पति जितेंद्र खटीक और ससुर पूर्व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक पर धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत धोखाधड़ी का मामला सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top