नामांकन करने पहुंचे चार प्रत्याशी मिले कोरोना संक्रमित-मचा हड़कंप
मेरठ। जनपद में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आने लगे हैं। पंचायत चुनाव जीतने की जुगत में लगे उम्मीदवारों को अपने और परिवारजनों के जीवन की भी चिंता नहीं रही है। परीक्षित गढ़ ब्लॉक में नामांकन कराने के लिए पहुंचे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 4 प्रत्याशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे नामांकन स्थल पर हड़कंप मच गया।
दरअसल जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मंगलवार को जनपद के परीक्षितगढ़ ब्लॉक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद का नामांकन कराने के लिए पहुंचे चार प्रत्याशी कोरोना से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने नामांकन से पहले इन सभी उम्मीदवारों की कोरोना की रैंडम जांच की। जांच के परिणामों में दो महिला और दो पुरुष उम्मीदवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। परीक्षितगढ़ के सीएससी प्रभारी डॉ संदीप गौतम ने चार उम्मीदवारों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चारों लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। जनपद में नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के कोरोना संक्रमित मिलने की यह पहली घटना है। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद भी पंचायत चुनाव में उतरे उम्मीदवार व उनके समर्थक कोरोना संक्रमण से बचाव के किसी भी तरह के इंतजाम नहीं कर रहे हैं। इसका परिणाम यह रहा कि संक्रमण के चपेट में आए चार उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन स्थल तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग को अब संक्रमण की चपेट में आये चारों लोगों की काॅन्टेक्ट चैन ढूंढ कर अन्य संक्रमण से बचाने की भागदौड करनी पडेगी।