लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल

लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा केनरा व अन्य बैकों से धोखाधडी कर लगभग 34 लाख रुपये फर्जी नाम पते से लोन लेने वालांे का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसएसपी आकाश तोमर के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 18/11/21 को पंजीकृत 272/21 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120बी आईपीसी का सफल अनावरण करते हुये दिनांक 31 दिसम्बर को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 9 फर्जी आधार कार्ड व छायाप्रति बरामद की है। आरोपियों ने अपना नाम जोगिन्द्र पुत्र बिस्मबर निवासी खैरपुर थाना सरसावा सहारनपुर उम्र 45 वर्ष, साजिद पुत्र अख्तर निवासी दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उम्र 48 वर्ष, प्रमोशन कुमार पुत्र पाल्ला निवासी ग्राम छिदवना थाना रामपुर मनिहान सहारनपुर उम्र 38 वर्ष, फुरकान पुत्र बुन्दु निवासी हशमत कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर उम्र 59 वर्ष बताया है।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि हम लोगो का एक गैंग है। हम साथ मिलकर अन्य लोगों के नाम पते के नाम से फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात बनवाते है, उनपर अपने फोटो लगाते है। इसके बाद उन व्यक्तियो की जमीन की खसरा खतौनी किसी तरीके से प्राप्त कर बैंको से धोखाधडी करके लोन प्राप्त कर लेते है और उसी वापिस जमा नही करते है और बैंक वाले हमें ढूढ नही पाते है। हम लोगो ने पहले भी एक साथ मिलकर कैनरा बैंक की शाखा घण्टाघर चौक से एक लोन निलय जैन के नाम से लिया था। उसमें जो फर्जी फोटो लगाया था, वह रजत का था। रजत को पूर्व में थाना कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। दो लोन कुम्हारहेडा कैनरा बैंक की शाखा से मौ0 सलीम व तारीफ हुसैन के नाम से लिये थे। मौहम्मद सलीम के फर्जी कागजांे पर फोटो फुरकान का लगा था। तारिफ हुसैन के कागजांे पर साजिद का फोटो लगा था। लोन पिलखनी शाखा से दीपक गर्ग के नाम से लिया था दीपक गर्ग के फर्जी कागजों पर प्रमोशन का फोटो लगा था। आरोपियों ने आगे कहा कि हमारे गिरोह के सरगना जोगेन्द्र व रजत है, यही लोग फर्जी कागजात तैयार करते व कराते है। हमारा फोटो लगवाते है तथा हमें साथ ले जाकर बैंक में हस्ताक्षर आदि लोन से सम्बन्धित सभी कार्यवाही कराते हैं। जोगेन्द्र कभी भी बैंक के अन्दर नही जाता है। बैंक से दूर खडा रहता है तथा हम लोगों को बैंक अन्दर भेज देता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैक के कर्मचारीयो व मैनेजरो ने भी की।

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल आकाश, राहुल कुमार, उपेन्द्र कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top