नकल और पेपर आउट कराकर खडा किया करोड़ों का साम्राज्य कुर्क

नकल और पेपर आउट कराकर खडा किया करोड़ों का साम्राज्य कुर्क

लखनऊ। शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की ओर से गाजीपुर में बाकायदा गैंग बनाकर पेपर आउट और नकल करवाने जैसे गोरखधंधे अंजाम देकर इकट्ठा की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को सरकार की ओर से कुर्क कर लिया गया है। एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सीडी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में की गई शिक्षा माफिया की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर दी गई की गई है।

रविवार को एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया है कि शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित करते हुए दशमलव .3098 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी। शिक्षा माफिया खरीदी गई इस जमीन पर स्कूल बनवा रहा था। जिसकी कीमत तकरीबन चार करोड़ 80 लाख रुपए है, जिसे आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया है। एसडीएम एवं सीओ ने बताया है कि शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा के ऊपर गैंग बनाकर नकल कराने और विभिन्न परीक्षाओं के पेपर आउट कराने के आरोप में सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से यह कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि महेंद्र कुशवाहा के परिजन ने कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी राजेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे रमेश कुशवाहा के नाम पर 26 जून 2015 को 1543 रकबा 0.2786 हेक्टेयर भूमि क्रय किया गया था। उसे बीते 19 नवंबर को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी। कुर्क की गई इस सम्पत्ति की कीमत लगभग 7 करोड़ बताई गई।



Next Story
epmty
epmty
Top