पूर्व MLA के भतीजे ने कर ली आत्महत्या-भूमि पर कब्जा होने से था परेशान
कानपुर। आत्महत्या के आये दिन मामले सामने आ रहे हैं। एक मामला कानपुर से सामने आया है। भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के भतीजे ने भूमाफिया से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्हत्या कर ली। मृतक पूर्व विधायक का भतीजे की भूमि पर कुछ लोगों ने ताला लगाकर कब्जा कर लिया था, जिस कारणवश वह परेशान था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार के थाना नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के भाई लक्ष्मण सिंह के तीन बेटे और एक पुत्री है, जिनका विवाह हो चुका है। पूर्व विधायक के भाई अपने 42 वर्षीय मंझले पुत्र नारायण सिंह और उसकी 25 वर्षीय पत्नि नीलम सिंह के साथ रहते थे। नारायण सिंह बिल्डिंग मैटीरियल का व्यापार करते थे और इसी के साथ में वह नया मकान बनाकर बेचते भी थे। बताया जा रहा है कि नारायण ने 50 गजे के प्लॉट पर दो मकान बनाये थे। एक भवन दो मंजिल तैयार हो चुका था और दूसरे में कार्य प्रगति पर था।
नारायण सिंह के पिता लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहदीर दी, जिसमें बताया कि चार-पांच दिन पूर्व क्षेत्र में ही रहने वाले रविकांत पांडेय करीब आधा दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंचे और कहने लगे कि वह दोनों मकान उसके हैं अब यहां पर कोई निर्माण नहीं होगा। इसी दौरान उन्होंने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। उनका कहना है कि उन्होंने होली वाले दिन नारायण के दोनों मकान पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया था, जिसकी वजह से नारायण काफी परेशान था। इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि उनके भतीजे ने उन्हें कुछ बताया नहीं अगर वह बताता तो समस्या सुलझ जाती।