पूर्व मंत्री ने दी पशुधन मंत्री को हाथ काटने की धमकी-हुआ वीडियो वायरल

पूर्व मंत्री ने दी पशुधन मंत्री को हाथ काटने की धमकी-हुआ वीडियो वायरल

मथुरा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे प्रथम चरण की सीटों पर मतदान की तारीख के नजदीक आते ही उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार तेज करते हुए जुबानी जंग की धार भी तीखी कर दी गई है। मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे उम्मीदवार अपने मुंह से निकलने वाले शब्दों के ऊपर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरएलडी उम्मीदवार प्रदेश के पशुधन मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी को हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं।

बुधवार को सोशल मीडिया के ऊपर पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अपने भाषण में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी तेजपाल सिंह साफ तौर पर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मंत्री जी कान खोल कर सुन लेना, अगर किसी एक साथी के ऊपर या किसी एक साथी पर दबाव डालकर, किसी कार्यकर्ता के ऊपर या हमारे किसी वोटर के ऊपर उंगली उठाने की कोशिश की गई तो हम काट हाथ काटना जानते हैं और हाथ काट देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के सच के बारे में जब पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनकी ओर से फोन नहीं उठाया गया। उधर भाजपा प्रत्याशी और पशुधन मंत्री ने भी इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि अब वह इस पर क्या बोले? इसका तो जनता ही जवाब देगी। उधर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख ने कहा है कि प्रत्याशी द्वारा ऐसा नहीं कहा गया होगा। उनकी उंगली उठाकर बात करने की आदत जरूर है।



Next Story
epmty
epmty
Top