BJP की बाइक रैली में पूर्वमंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर्थक भिड़े-काटा बवाल
आगरा। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता की ओर से आयोजित की गई बाइक रैली के दौरान बवाल खड़ा हो गया। बाइक रैली में शामिल होने के लिए आए पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थक आपस में बुरी तरह भिड़ गए। जिसके चलते दोनों तरफ से पथराव किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जिससे अफरातफरी मच गई। पथराव की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंडे फटकारते हुए स्थिति को काबू में किया है।
मंगलवार को पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह की ओर से आगरा के पिनाहट में बाइक रैली का आयोजन किया गया था। नंदगवार रोड पर स्थित गोलस वाटिका के पास के दोपहर के तकरीबन 1.00 बजे इस बाइक रैली की शुरुआत की जानी थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह के समर्थकों की गाड़ियां भी रैली स्थल से होकर गुजर रही थी। आरोप है कि पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले को रोक लिया और उन्हें वहां से नहीं निकलने दिया। इस पर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने गाड़ियों में बैठे ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों के साथ मारपीट कर दी और उनकी गाड़ियों के ऊपर पथराव कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ के हालात बन गए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह का कहना है कि उनके समर्थकों की गाड़ियों में पूर्व मंत्री के समर्थकों की ओर से तोड़फोड़ की गई है। तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे पथराव की चपेट में आकर टूट गए हैं। बवाल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी पूर्वी शिवराम सिंह यादव का कहना है कि पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह के समर्थकों के बीच झगड़े की सूचना मिली है।