जेल में बंद पूर्व MLA चार भाइयों सहित हिस्ट्रीशीटर घोषित

जेल में बंद पूर्व MLA चार भाइयों सहित हिस्ट्रीशीटर घोषित

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश की बलरामपुर जिला जेल में बंद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाइयो के खिलाफ सादुल्ला नगर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।

पुलिस सूत्रो ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब दो माह से जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाइयो के मारूफ अनवर हाशमी,आबिद अनवर हाशमी,फरीद अनवर हाशमी एवं निजामुद्दीन हाशमी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक पर अवैध तरीके से सरकारी और अन्य की जमीन पर कब्जा करने और घोखाधडी सहित करीब नौ मुकदमे दर्ज है। कुछ दिन पहले प्रशासन ने उन्हे भू-माफिया घोषित किया था। जिला प्रशासन की ओर से की गई इस कार्यवाई में इन लोगों को भूमाफिया गिरोह का सदस्य माना है।

गौरतलब कि आरिफ अनवर हाशमी सपा के टिकट पर दो बार जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके है। पिछला विधानसभा चुनाव भी उन्होंने पार्टी के टिकट पर लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे।

Next Story
epmty
epmty
Top