उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव अब हुए इस पार्टी में शामिल- ग्रहण की सदस्यता

उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव अब हुए इस पार्टी में शामिल- ग्रहण की सदस्यता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को लेकर राजनीति की तरफ बढ़ रहे रुझान के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल पर सवार हो गए हैं। सपा में शामिल हुए पूर्व गृह सचिव बसपा की सरकार में सबसे ताकतवर अधिकारियों में शामिल रहे हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है और वह साइकिल पर सवार हो गए हैं। पूर्व गृह सचिव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व गृह सचिव कुंवर फतेह बहादुर सिंह का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें अपने दल की सदस्यता ग्रहण कराई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह सचिव फतेह बहादुर सिंह बसपा सुप्रीमो मायावती के शासनकाल के दौरान सबसे ताकतवर अधिकारियों में शामिल रहे हैं। वह लंबे समय तक गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर उत्तर प्रदेश में तैनात रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय के राजेश्वर सिंह ने अपनी नौकरी वीआरएस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वह अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें हाथों हाथ लेते हुए लखनऊ की एक विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया दल में शामिल हुए पूर्व गृह सचिव कुंवर फतेह बहादुर सिंह को इस चुनाव में कहा से टिकट दे पाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top