आज़म खां के धुर विरोधी पूर्व कांग्रेसी फैसल खान लाला AAP में शामिल
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कद्दावर पूर्व मंत्री आज़म खां के धुर विरोधी एवं पूर्व कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया, फैसल लाला अपने समर्थकों के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँचे जहाँ उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अपने साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले 361 समर्थकों की सूची सौंपी।
संजय सिंह ने फैसल लाला और उनकी टीम को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
फैसल लाला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लाॅकडाउन से जूझ रही जनता को ना सिर्फ महंगी बिजली दरों के नाम पर लूट रही है बल्की पूरे उत्तर प्रदेश में इस सरकार ने वाहनों के अंधाधुंध चालान अभियान के रुप मे करा कर लोगों का जीना मुशकिल कर दिया है। प्रदेश मे सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, अभिभावको को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है प्राइवेट स्कूल मनमानी पर उतारू हैं, बंद स्कूल की पूरी फ़ीस मांग रहे हैं और सरकार मौन है, प्रदेश के अस्पताल गरिबो के इलाज के नाम पर सफेद हाथी बने हुए हैं। उन्होने कहा कि अब प्रदेश की परेशान हाल जनता उत्तर प्रदेश मे परिवर्तन कर दिल्ली मॉडल जैसी सरकार चाहती है, लोग उत्तर प्रदेश मे भी उसी तरह फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज चाहते हैं जिस तरह दिल्ली में आप की सरकार ने वहां की जनता को दिया है, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ वह ही मुखर होकर आवाज़ बुलंद कर सकता है जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो, सपा-बसपा ने दशकों तक उत्तर प्रदेश पर राज किया है लेकिन प्रदेश का विकास करने के बजाए सपा-बसपा ने अपने नेताओं विधायको और मंत्रियों का तो विकास किया लेकिन प्रदेश की जनता के बारे में कुछ नही सोचा इसलिए आज यह भ्रष्टाचारी लोग सीबीआई के डर से विपक्ष का रोल भी नहीं निभा सकते जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भाजपा की सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए लगातार लोगों पर ज़ुल्म कर रही है और सपा-बसपा मौन हैं कहा कि कांग्रेस एसी रूम से बाहर नही निकलती इसलिए उसकी तो कोई गिनती ही नही है। फैसल लाला ने यह भी कहा कि केजरीवाल जी ने तय किया है कि वह उत्तर प्रदेश की जनता को ना सिर्फ इंसाफ़ दिलाएगें बल्कि उत्तर प्रदेश में उनकी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल की ऐसी सरकार बनाएगी जहाँ लोगों को दिल्ली की तरह फ्री बिजली, फ्री शिक्षा और फ्री इलाज जैसी अनेकों सुविधाएं दी जा सकें। फैसल लाला ने कहा कि जिस पार्टी के पास संजय सिंह और दिलीप पांडेय जैसे मज़बूत इरादों वाले नेता हो उसके कदमों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, देश में अब मोदी का विकल्प केवल केजरीवाल हैं।
फैसल लाला के साथ मुख्य तौर पर मदरसा शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी, पूर्व सभासद साजिद खान, पूर्व सभासद फिरासत खान, आसिम मालिक, मौ. ज़फर, ज़ाहिद अंसारी, पप्पू अंसारी, मौलाना मेहताब, महेश सैनी, आदित्य शर्मा, अब्दुल नईम खान, सुखवीर बाल्मीकि, हुमायूँ खान, रिज़वान खान, विक्रम जीत, अशोक कुमार माजिद खान, मोहसिन खान सहित सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।