दूसरे चरण के लिए इस दल ने घोषित किए अपने प्रत्याशी-इन्हे मिले टिकट

दूसरे चरण के लिए इस दल ने घोषित किए अपने प्रत्याशी-इन्हे मिले टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर चुकी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे चरण की सीटों के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से दर्जनभर से भी अधिक सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

बुधवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे चरण की सीटों के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए बताया गया है कि जनपद बदायूं की सदर विधानसभा सीट से तमीमउद्दीन उर्फ बाबू चौधरी, मीरगंज विधानसभा सीट से साजिद अली अल्वी मिस्बाही, भोजीपुरा विधानसभा सीट से डॉक्टर हाशिम अंसारी, नवाबगंज विधानसभा सीट से डॉक्टर राशिद अली अल्वी, बहेड़ी विधानसभा सीट से जितेंद्र पाल सागर, बरेली जनपद की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से अहमद हुसैन अंसारी, आंवला विधानसभा सीट से मोइनुद्दीन अंसारी तथा पुवायां विधानसभा सीट से महेश चंद सागर को आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। इनके अलावा बरेली शहर विधानसभा सीट से राफिया शबनम, बरेली कैंट विधानसभा सीट से सुशील कुमार वाल्मीकि, तिलहर विधानसभा सीट से नोकेलाल, शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट से जान मोहम्मद तथा बदायूं जनपद की शेखुपुरा विधानसभा सीट से अवनीश कुमार को आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान पहले से ही कर रखा है। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद ने 30 पार्टियों के साथ गठबंधन भी किया है। उन पार्टियों के प्रत्याशियों को भी टिकट देकर मैदान में उतारा जा रहा है।




Next Story
epmty
epmty
Top