अमन, चैन और खुशहाली के लिए पत्रकारों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

अमन, चैन और खुशहाली के लिए पत्रकारों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में अमन, चैन, शांति, एकता, अखंडता और खुशहाली बनाए रखने की दुआ करते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक देवा शरीफ बाराबंकी स्थित हाजी वारिस अली शाह की पाक दरगाह पर पत्रकारों व समाजसेवियों की तरफ से अकीदत की चादर पेश की गई है।

रविवार को हिंदू- मुस्लिम एकता की प्रतीक देवा शरीफ,बाराबंकी स्थित देश की ख्याति प्राप्त हाजी वारिस अली शाह की पाक दरगाह पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन और शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश में अमन, शांति, एकता-अखंडता और समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली की दुवा के साथ अकीदत की चादर पेश की गई।

इस अवसर पर पत्रकारों एवं उनके परिजनों की खुशहाली के लिए विशेष रूप से दुआ भी की गई। दरगाह पर चादर पेश करने वालो में पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नजम अहसन, शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शहज़ादे कलीम आदि प्रमुख थे।

इस अवसर पर आल इंडिया वारसी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी वासिक वारसी द्वारा सभी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नेशनल वाइस के डायरेक्टर वकास वारसी ने अपने घर पर सभी का पुरजोर तरीके से स्वागत किया।



Next Story
epmty
epmty
Top